UPPCL Computer Assistant Recruitment 2022 – Apply now

UPPCL Computer Assistant Recruitment 2022 : सभी कर्मठ और जुझारू उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने हाल ही में कंप्यूटर असिस्टेंट (Computer Assistant) भर्ती 2022 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी आमंत्रित किया है। जो भी उम्मीदवार, इस भर्ती के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। वे अब आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही आपको सुझाव दिया जाता हैं की सुचना पत्र और पात्रता मापदंड को जानने के बाद ही आवेदन करें।

UPPCL क्या हैं ?

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के भीतर बिजली संचरण और वितरण करने वाली कंपनी है। इसका मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है। इसका गठन 1999 में किया गया था। और वर्तमान में इसके चेयरमैन श्री एम देवराज है।

UTTAR PRADESH POWER CORP. LIMITED (UPPCL)

UPPCL COMPUTER ASSISTANT RECRUITMENT 2022

 

Application Fee (आवेदन शुल्क)

General, OBC वर्ग के लिए Rs.1180/-

Age Limit (आयु सीमा)

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष

» अधिक स्पष्टता से जानने हेतु, UPPCL की ओर से जारी सुचना पत्र जरूर पढ़ें।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

आवेदन शुरू तिथि। 10 अगस्त 2022
पंजीकरण अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022
परीक्षा तिथि अक्टूबर 2022
एडमिट कार्ड जारी तिथि जल्द जारी

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड) UPPCL Computer Assistant

» उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।3

» Computer Hindi Typing Speed : 30 WPM

» अधिक स्पष्टता से जानने हेतु, UPPCL Computer Assistant की ओर से जारी सुचना पत्र जरूर पढ़ें।

Vacancy details (रिक्ति विवरण)

श्रेणियाँ पदों की संख्या
General 01
OBC 02
EWS 02
SC 00
ST 00
कुल पद 03

How to Apply?

  • सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की UPPCL Computer Assistant के लिए आवेदन करने की तिथि 10 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक रहेगी।
  • UPPCL Computer Assistant के पद के बारे में स्पष्टता से जानने के लिए सुचना पत्र को पढ़े।
  • कृपया आवेदन करते हुए फॉर्म में अपनी मूल जानकारी सही से भरें और अपना फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपना आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार दोबारा जरूर जाचें। अगर कोई गलती दिखे तो उसे सही करें।
  • आवेदन करने के लिए, आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट किये गए फाइनल फॉर्म की एक कॉपी जरूर निकलवायें।

आवेदन करें (रजिस्ट्रेशन) क्लिक करें
सुचना पत्र डाउनलोड करें क्लिक करें
UPPCL वेबसाइट क्लिक करें
HOME PAGE  क्लिक करें

 

Also read this : BPSC Assistant Recruitment 2022 – Apply now

Tags :- uppcl assistant accountant classes, uppcl assistant accountant, uppcl computer question,  

Leave a Comment