UP News : इटावा जेल में हुआ बड़ा हादसा , जाने पूरी घटना के बारे में इस लिंक से

UP NEWS UPDATE : उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जो कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया यह हादसा इटावा की जेल में हुआ आज सुबह सुबह इटावा की ब्रिटिश कालीन जेल में एक दीवार भरभरा कर गिर गई हालांकि उस समय रास्ते पर किसी प्रकार का कोई आवागमन नहीं था लेकिन दिन में उस जगह काफी मात्रा में पब्लिक का आवागमन रहता है अगर यही घटना दिन में हुई होती तो काफी गंभीर हादसा हो सकता था लेकिन यह घटना उस समय हुई जिस समय रास्ते पर कोई मौजूद नहीं था यह दीवार अंग्रेजों के जमाने की बनाई गई है यह 183 साल पुरानी दीवार थी जो आज सुबह गिर गई, सूचना पाकर जेल अधीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया |

News

कब हुआ था जेल का निर्माण

उत्तर प्रदेश के इटावा में अंग्रेजों के जमाने की जेल बनाई गई है यह जेल ब्रिटिश कालीन समय की जीत की है सन 1840 में इस जेल का निर्माण करा गया था तथा उसी समय की इस जेल की बाहरी दीवारें भी हैं जो कि काफी पुरानी हो चुकी हैं और काफी जर्जर हालत में है लेकिन मौजूदा सरकार ने उनका किसी भी प्रकार का पुनर्निर्माण नहीं करवाया जिससे उनकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है इस जेल को 183 साल पुरानी जेल बताया गया है उसमें अंग्रेज हमारे देश के कैदियों को यहां कैद किया करते थे जो कि उस समय आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे हालांकि जेल की छमता लगभग 650 कैदियों की है लेकिन इस समय सुनने में आया कि जेल की क्षमता से 3 गुना अधिक कैदी मौजूद हैं |

आनन-फानन में पहुंचे जेल अधीक्षक

इटावा की जेल की दीवार गिरने की खबर जैसे ही जेल के अधीक्षक डॉ रामधनी को पहुंची तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंच गए उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और कैदियों की स्थिति जानी, जानने के बाद पीएसी और पुलिस बल मौके पर लगा दिया जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति खराब ना हो और कोई कैदी जेल से बाहर भागना पाए इसलिए उन्होंने तुरंत हुआ पुलिस बल तैनात कर दिया और मुस्तैद कर दिया जिससे कोई भी कैदी जेल से बाहर ना जा सके डॉ रामधनी जी ने तुरंत स्थिति को भाँपकर स्थिति संभाली और आगे की प्रक्रिया स्टार्ट कर दी हालांकि दीवार काफी ऊंची थी जो कि 35 फुट दीवार गिर चुकी है बाकि 15 फिट की दीवार को भी अधीक्षक जी ने तोड़ दिया और दीवार को शुरू से करना की अनुमति दी है जिसे दीवार की मजबूती बनी रहे और किसी प्रकार की आने वाले समय में कोई घटना ना हो |

ये भी पढ़ें ….

Leave a Comment