SSC CHSL 2022 Online form – Apply now

 

SSC CHSL Online Form 2022 : सभी कर्मठ और जुझारू उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में SSC CHSL 2022 भर्ती के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी आमंत्रित किया है। जो भी उम्मीदवार, इस भर्ती के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। वे अब आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही आपको सुझाव दिया जाता हैं की सुचना पत्र और पात्रता मापदंड को जानने के बाद ही आवेदन करें।

SSC क्या हैं ? (SSC CHSL 2022)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।

STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)

SSC CHSL 2022 Online form 

Application Fee (आवेदन शुल्क) 

General, OBC,EWS वर्ग के लिए Rs.100/-
SC,ST, सभी वर्ग की महिलाओं के लिए Rs.0/-

Age Limit (आयु सीमा)

न्यूनतम आयु 18  वर्ष
अधिकतम आयु 27 वर्ष से 30 वर्ष (Post wise)

 

» अधिक स्पष्टता से जानने हेतु, SSC की ओर से जारी सुचना पत्र जरूर पढ़ें।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)  SSC CHSL 2022

आवेदन शुरू तिथि। 06 दिसंबर 2022
पंजीकरण अंतिम तिथि 04 जनवरी 2023 (11:30 PM तक)
परीक्षा तिथि Tier I फरवरी – मार्च 2023
एडमिट कार्ड जारी तिथि जल्द जारी

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

» उम्मीदवारों द्वारा भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। या 12वीं कक्षा में उपस्थित हो।

» अधिक स्पष्टता से जानने हेतु, SSC CHSL 2022 की ओर से जारी सुचना पत्र जरूर पढ़ें।

How to Apply for SSC CHSL 2022?

  • सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की SSC CHSL के लिए आवेदन करने की तिथि 05 नवंबर 2022 से 04 दिसंबर 2022 (11:30 PM तक) तक रहेगी।
  • SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) के पद के बारे में स्पष्टता से जानने के लिए सुचना पत्र को पढ़े।
  • कृपया आवेदन करते हुए फॉर्म में अपनी मूल जानकारी सही से भरें और अपना फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपना आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार दोबारा जरूर जाचें। अगर कोई गलती दिखे तो उसे सही करें।
  • आवेदन करने के लिए, आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट किये गए फाइनल फॉर्म की एक कॉपी जरूर निकलवायें।

आवेदन करें (रजिस्ट्रेशन) क्लिक करें
सुचना पत्र डाउनलोड करें क्लिक करें
SSC वेबसाइट क्लिक करें
HOME PAGE क्लिक करें

 

Also read this : UKPSC Lekhpal, Patwari 2022 आवेदन शुरू : आज ही आवेदन करें

 

Tags :- ssc chsl syllabus 2023, ssc chsl, ssc chsl classes 2023, ssc chsl new vacancy 2023,  ssc chsl preparation 2023, ssc chsl exam analysis 2023, chsl, 

Leave a Comment