INDIA NEWS : मगरमच्छ के जबड़े से सुरक्षित निकली महिला , जाने कैसे

Important News : देश में हर रोज अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं इन्हीं में से एक घटना इंडोनेशिया के जकार्ता से है जहां एक महिला को मगरमच्छ ने निगल लिया निकलने के बाद महिला को सुरक्षित निकाला गया इस बीच में महिला मगरमच्छ के पेट में लगभग 90 मिनट तक रही उसके बाद उसको सुरक्षित निकाल लिया गया है सभी लोग आश्चर्यचकित हैं कि मगरमच्छ के पेट से 90 मिनट के बाद महिला सुरक्षित कैसे बचें अब यही तो बात लोगों के गले में नहीं उतर रही है जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत यहां पर बहुत ही फिट बैठती है ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं लेकिन यह घटना कुछ अलग ही है जिसमें महिला खेत में काम करते हुए उसको मगरमच्छ निकल लेता हे और बाद में सुरक्षित निकल आती है|

कैसे पहुंची मगरमच्छ के जबड़े में महिला

यह घटना इंडोनेशिया की है जहां एक 38 वर्षीय महिला अपने खेत में काम कर रही थी तभी वह नजदीक से पानी लेने चली गई जहां तालाब में झाड़ियों में एक मगरमच्छ बैठा था महिला जैसे ही पानी को लेने तलाब में गई तभी महिला को अपने जबड़े में मगरमच्छ में जकड़ लिया इस बीच महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंच गए लेकिन तब तक महिला को पूरी तरह मगरमच्छ ने जकड़ चुका था यह देखते हुए लोगों ने मगरमच्छ पर हमला कर दिया और उसको लाठी-डंडों से पीटने लगे इस बीच में महिला मगरमच्छ के मुंह में डेढ़ घंटे तक रही सभी लोग उम्मीद छोड़ बैठे थे लेकिन उस पर लगातार हमला होने के कारण मगरमच्छ ने महिला को अपने जबड़े से बाहर फेंक दिया तभी देखा तो महिला जीवित थी जिस को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब वह सुरक्षित है|

मगरमच्छ के हमले के बाद महिला ने क्या कहा

मगरमच्छ के जबड़े से बचने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां पर उसको कुछ समय बाद होश आया , होस आने के बाद उसने जो बताया वह हैरान कर देने वाला था महिला जिसका नाम फलमीरा था मगरमच्छ के जबड़े से बचने के पश्चात बताया कि यहां से बच पाना बहुत मुश्किल था यह किसी चमत्कार से कम नहीं है जिससे कि मेरी जान वच सकी है हालांकि डेढ़ घंटे मगरमच्छ में के मुंह में रहने के पश्चात मैं यह कभी नहीं सोच सकती थी कि मैं बाहर जीवित रह सकती हूं लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं सही सलामत हूं और यह सब एक चमत्कार ही है|

Recent Posts…

Leave a Comment