India News : झूला झूलने से हुई मासूम बच्चे की मौत , जाने पूरी घटना के बारे में

UP Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक नई घटना सामने आई है जिसमें 7 वी क्लास का बच्चा झूला झूलते समय घायल हो गया और उपचार के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई यह घटना से परिवार में कोहराम मच गया और साथ में स्कूल में हड़कंप मच गया आनन-फानन में वहां पर डीएम ने 3 सदस्य टीम का गठन किया जिसमें एसडीएम सीओ और बीएसए के नेतृत्व में टीम बनाई है जो की इस घटना की जांच करेगी|

यह घटना उस समय की है जिसमें कोई स्टाफ स्कूल मैदान पर मौजूद नहीं था कहने को तो स्कूल बहुत ही प्रतिष्ठित है लेकिन वहां कोई खेलने का ग्राउंड नहीं है जिसके चलते जहां पर झूले लगाए हुए हैं वहां पक्का फर्श है जो की सेफ्टी कंडीशन के हिसाब से बिल्कुल गलत है बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों ने अभी तक पोस्टमार्टम नहीं कराया है सरकार की तरफ से या स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा तब तक वह पोस्टमार्टम नहीं करेंगे यह एक बहुत ही गंभीर और जटिल विषय है जिसमें सातवीं क्लास की बच्ची की तो मौत हुई है लेकिन बाकी बच्चों के माता-पिता भी अब काफी चिंतित होंगे|

कैसे हुई घटना

जैसे ही स्कूल खुला बच्चा सुबह-सुबह अपने स्कूल बैग के साथ स्कूल पहुंचा और बैग कॉल्स रूम में रख कर बाहर खेलने चला गया खेलने के लिए उसने झूले पर चला गया वहां पर अन्य बच्चे भी खेल रहे थे जहां स्कूल के सारे झूले लगाए गए हैं वह एक पक्का फर्श वाला स्थान है जहां इस प्रकार के झूले नहीं लगाने चाहिए | झूला झूलते समय 7 वीं क्लास के बच्चे की सर में चोट लगने के कारण बेहोस हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई|

डीएम ने बनाई जांच कमेटी

देवरिया जिले के प्रतिष्ठित स्कूल में बच्चों के खेलते समय एक बच्चे की चोट लगने से मौत हो गई यह खबर जैसे ही स्कूल के बाहर पहुंची तो बहुत जल्दी पूरे शहर में आग की तरफ से फैले गई इसके पश्चात इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई पुलिस प्रशासन पर सूचना पहुंचने के बाद उसने डीएम को इस घटना की सारी जानकारी डीएम मौके पर पहुंचकर जांच के लिए टीम बनाई जिसमें एसडीएम, सीओ, बीएसए आदि को मिला कर कमेटी तैयार की , जांच के लिए बनाए गई टीम बहुत जल्दी अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की जाए जिससे आने वाले समय में इस प्रकार की घटनाओ को रोका जा सके |

Recent Posts….

Leave a Comment