हाय महंगाई : खड़े ट्रक से 5 लाख का अदरक चोरी , जानकर हो जाएंगे हैरान

UP Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसमें पता चला है कि खड़े ट्रक से अदरक चोरी हो गया है अदरक चोरी होने का कारण सिर्फ यह है कि अदरक इस समय काफी महंगा चल रहा है जिस कारण चोरों ने अदरक पर हाथ साफ कर दिया अदरक वैसे तो चाय में और अन्य सब्जियों में डाला जाता है और आम जनता कहती है कि अदरक का स्वाद किसी को नहीं पता लेकिन महंगाई के कारण अदरक का स्वाद चोरों को पता लग चूका हे।

जिसके कारण चोर अदरक को चोरी कर ले गए जबकि का ट्रक एक हाईवे पर खड़ा था और ड्राइवर उस समय सोया हुआ था चोर तभी आए और अचानक 50 बोरी अदरक की उड़ा कर ले गए जिसकी जानकारी ड्राइवर को सुबह पता चला उसने पीछे जाकर देखा तो अदरक साफ था आप की जानकारी बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय पुलिस का राज है लेकिन फिर भी महंगाई के कारण चोर अपना हाथ साफ कर गए |

लाखों का ले गए अदरक

उत्तर प्रदेश में एक खड़े ट्रक से 5 लाख का अदरक चोरी करके चोर ले गए जिसका मुख्य कारण था अदरक की बेहिसाब महगाई है इस समय अदरक काफी महंगा चल रहा है जिस कारण चोर अदरक को ही लेकर चले गए बताया जा रहा है कि यह घटना बस्ती कप्तानगंज की है जहां पर रात में एक अदरक का ट्रक खड़ा हुआ और खड़े ट्रक से अदरक की 50 बोरिआ गायब हो गई इस बात की जानकारी ड्राइवर को सुबह पता चला कि उसकी 50 बोरिआ चोरी हो चुकी है अब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई हे |

पुलिस अदरक की जांच में जुटी

अदरक की चोरी की घटना सामने आते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए और इस समय पुलिस अदरक की चोरी की घटना की छानबीन करने में जुट गई है जिससे पता चल सके कि अदरक को कोण चुरा कर ले गया यह घटना यह घटना बस्ती के कप्तानगंज की है जहां पर रात को एक ट्रक से चोर 5लाख का अदरक चुरा कर ले गए, यह अदरक 50 बोरिओ में ही भरा था क्योंकि इस समय अदरक का रेट काफी महंगा हो रखा है जिस कारण चोरों की निगाह अदरक पर पड़ गई, हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि इस चोरी की घटना को जल्दी उजागर कर देंगे और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Recent Posts….

Leave a Comment