बीबी के मायके जाने के बाद , पति ने करें ऐसे ऐसे काम जिससे बन गया बड़ा विवाद जाने पूरी घटना इस पोस्ट से

UP Bahraich : अभी एक घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच के सामने आई है जहां एक हस्बैंड की पत्नी अपने मायके चली गई तो पति ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करके बुला लिया और उसी के साथ 4 दिन रह रहा था इसी बीच पत्नी को शक हो जाने पर पत्नी अपने भाइयों के साथ अपने ससुराल आ गायी और अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया यह देख उसके भाई आग बबूला हो गए और अपने जीजा की पिटाई कर दी घटना इतनी बड़ी हो गई कि मामला थाने तक पहुंच गया और थाने से मामला न्यूज़ में आ गया यह सब देख पति अपनी इज्जत बचाने पर लग गया |

जूनियर इंजीनियर की सालों ने बजाज दी बैंड

जूनियर इंजीनियर की बीवी अपने मायके गई हुई थी इसी बीच इंजीनियर ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर बुला लिया और उसी के साथ रह रहा था इसी बीच पत्नी के बार-बार फोन आ रहे थे पत्नी को इधर उधर की बात बता कर फोन काट देता था पत्नी को शक हो गया और वह अपने ससुराल चली आई वहां आकर देखा तो उसकी आंखें फट गई |

उसने देखा कि उसका पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहा था यह देखकर उसके साथ आए हुए उसके भाइयों ने अपने जीजा जूनियर इंजीनियर की पिटाई कर दी पिटाई से बौखलाए जीजा जूनियर इंजीनियर और भी परेशान हो गया क्योंकि उसकी पिटाई सालों ने जो कर दी थी यह मामला इतना तूल पकड़ा गया कि थाने तक पहुंच गया हालांकि मामला अभी शांत नहीं हुआ है क्योंकि उनकी पत्नी ने कंप्रोमाइज नहीं किया है उधर उसकी गर्लफ्रेंड वहां से रफूचक्कर हो गई |

कब से मना रहा था रंगरलिया

जूनियर इंजीनियर की बीवी मायके जाने के बाद इंजीनियर की तो मौज ही होगी , पत्नी मायके जाने की खुशी में इंजीनियर ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर बुला लिया और उसी के साथ 4 दिन से रह रहा था इसी बीच पत्नी के फोन आते और वह ठीक से बात नहीं करता था इसी कारण पत्नी को अपने पति पर शक हो गया जिसके चलते उसकी पत्नी अपने भाइयों के साथ ससुराल आगई और वहां आकर जो उसने नजारा देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गई उसने देखा कि उसका पति जो कि जूनियर इंजीनियर है गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था |

Recent Posts…

Leave a Comment