टमाटर बना रिश्ते का विलेन : पत्नी नाराज हो कर चली गई मायके , जाने पूरा मामला

टमाटर बना विलेन : हमारे देश में इस समय टमाटर की कीमतें आसमान की ऊंचाइयों के समान बढ़ रहीं हैं और यह टमाटर की बढ़ती कीमतें इस समय परिवार में विवाद की जड़ बनता जा रहा है जहां टमाटर एक सामान्य सब्जी हुआ करता था वही अब बीआईपी सब्जी बन चुका है इसलिए सामान्य लोगों की पहुंच से टमाटर काफी दूर हो चुका है।

टमाटर की बढ़ती कीमतों की वजह से यह घटना मध्यप्रदेश से सामने आई है जहां संजीव वर्मा का परिवार रहता है ढाबा चलाते हैं और टिफिन सर्विस भी देते हैं जिसमें एक दिन संजीव खाना बना रहे थे खाना बनाते समय पत्नी से बिना पूछे सब्जी में तो टमाटर डाल दिए बस यही एक वजह थी कि पत्नी सब छोड़कर मायके चली गई।

एक और इश्क की अधूरी कहानी : इस खबर को जानने के बाद हो जाएंगे रोंगटे खड़े , फटाफट से चेक करें

क्या है पूरा मामला

यह घटना मध्यप्रदेश की है जहां पर संजीव वर्मा का परिवार रहता है और वह एक छोटा ढाबा चलाते हैं साथ में टिफिन सर्विस भी देते है टिफिन सर्विस भी देते हैं एक दिन संजीव वर्मा खाना बना रहे थे तो उन्होंने सब्जी में अपनी पत्नी से बिना जानकारी लिए सब्जी में दो टमाटर डाल दिए यह बात पत्नी को नागवार गुजरी और वह संजीव वर्मा से झगड़ा करके मायके चली गई।

खुदकुशी : सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बातें जिस से बन गया बड़ा विवाद , फटाफट से चेक करें

अभी संजीव वर्मा ने थाने में जाकर जानकारी दीजिए उनकी पत्नी झगड़ा करके मायके चली गई है पुलिस ने संजीव वर्मा की पूरी बात की जानकारी निकालनी चाहिए तब पता चला कि झगड़े का आधार केवल टमाटर है टमाटर जो इस समय बहुत महंगा और कीमती बन चुका है और आम लोगों की पहुंच से दूर हो चुका है इस बात को सुनकर पुलिस भी काफी हैरान हुई |

UP Police : महिला सिपाहियों को दरोगा का खुला ऑफर , दरोगा जी से मिलने पर मनचाही ड्यूटी पाओ

पुलिस ने कराया समझौता

संजीव वर्मा का टमाटर को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया इस विवाद के कारण उनकी पत्नी अपना घर छोड़कर मायके चली गई इस बात की जानकारी संजीव वर्मा ने पुलिस को दी। पुलिस ने संजीव वर्मा की पत्नी के लिए समझौते का प्रस्ताव रखा, जिस पर संजीव वर्मा की पत्नी मान गई और समझौते में कहा गया कि जब तक टमाटर के रेट सामान्य नहीं हो जाते तब तक संजीव किसी भी सब्जी में अपनी पत्नी से बिना पूछे टमाटर नहीं डालेंगे।

Leave a Comment