पूरा परिवार तबाह : लोन एप के झांसे में आकर मध्य प्रदेश का एक परिवार पूरी तरह तबाह हो चुका है यह घटना मध्यप्रदेश के भोपाल की है, यहाँ एक शख्स ने लोन ऐप के माध्यम से लोन लिया और उसकी रिकवरी से इतना प्रताड़ित हो गया कि उसने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया और अपने पूरे परिवार को समाप्त कर लिया।

आजकल आदमी अपने छोटे-छोटे सुख सुविधाओं के लिए लोन लेने का चलन बन चुका है लेकिन इस लोन से बचने के लिए लोग विभिन्न तरह के उपाय करते हैं और लोन रिकवरी करने के लिए भी विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाए जाते हैं इन्हीं में से एक तरीका से तंग आकर मध्यप्रदेश के भोपाल में रह के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और एक बेटा और एक बेटी के साथ आत्महत्या कर ली।
E Shram Card : धारकों का आने लगा है पैसा , इस लिंक के द्वारा से चेक करें
लोन का ऑनलाइन दलदल
भोपाल के युवक ने अपनी दर्द भरी दास्तान में बताया कि हमारी एक छोटी सी फैमिली थी ना जाने उस फैमिली को किसकी नजर लग गई मैं उन्हीं सभी लोगों से माफी चाहता हूं जो लोग हमसे जुड़े हैं 4 पेज के अपने सुसाइड नोट में यह सब लिखकर परिवार ने फांसी लगा ली और बच्चों को जहर देकर अपना जीवन अंत कर लिया।
एक और इश्क की अधूरी कहानी : इस खबर को जानने के बाद हो जाएंगे रोंगटे खड़े , फटाफट से चेक करें
युवक ने के पास एक बार व्हाट्सएप पर मैसेज आया और ऑनलाइन काम करने का ऑफर दिया गया यह ऑफर उसके पास टेलीग्राफ , टेलीग्राम पर भी आया मैसेज में कम समय में पार्ट टाइम जॉब के माध्यम से पैसे कमाने का शॉर्टकट बताया आदमी इस लालच में आ गया और उसने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया जिसके चलते वह अपनी जरूरतों को पूरा करना चाहता था।
Anganwadi Bharti 2023: महिलाओं के लिए खुशखबरी देखे डिटेल
ऐसे फसा देश का युवक
जिसमें शुरुआत में उसको थोड़ा बहुत फायदा मिला लेकिन यह धीरे-धीरे करके इसमें फँसता चला गया आगे जाकर कंपनी का मैसेज आने लगा कि अपना आर्डर पूरा करें और अपना कमीशन निकाले लेकिन यह कमीशन ना आने की वजह से उन्होंने युवक को लोन का ऑफर दिया।
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े
लोन का ऑफर सुनकर युवक ने लोन ऑफर स्वीकार कर लिया और लोन ले लिया लेकिन उसको कहां पता था कि यह लोन वह कभी उतार नहीं पाएगा और इसी लोन को उतारने के चक्कर में 4 साल लग गए अंत में उसने अपनी जीवन लीला बच्चों समेत समाप्त कर ली।
ये भी जरूर पढ़ें…
- Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली बिना परीक्षा सीधी भर्ती- 10वीं पास और ITI वाले जल्द करें आवेदन
- UP Police : महिला सिपाहियों को दरोगा का खुला ऑफर , दरोगा जी से मिलने पर मनचाही ड्यूटी पाओ
- UP News : सरकार ने ज्योति मौर्य वाले कांड पर लिया है यह फैसला , जाने पूरी जानकारी इस लिंक से
- PM Kisan Yojana Kist : किस्तों का पैसा शुरू हो गया है आना , फटाफट से चेक करें
- UP Gram Panchayat Adhikari 2023 : ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर निकली है भर्ती , चेक करें यहां से